The country's capital Delhi has seen a significant increase in daily new cases of corona virus since the past few days. Daily death figures have also been recorded in record numbers. In this way, Delhi Health Minister Satyendra Jain has said that there is a third wave of corona virus infection in the capital Delhi right now. However, he said that now the slopeof the third wave has started and the positivity rate has come down.
देश की राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के दैनिक नए मामलों में काफी वृद्धि देखी गई है। दैनिक मौत के आंकड़े भी रिकॉर्ड संख्या में दर्ज किए गए हैं।ऐसे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि राजधानी दिल्ली में अभी कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर चल रही है. हालांकि उन्होंने कहा कि अब तीसरे लहर की ढलान शुरू हो गई है और पॉजिटिविटी रेट में कमी हुई है.
#Coronavirus #Delhi #SatyendraJain